Uttar Pradesh

आज पीएम मोदी जानेंगे वाराणसी की सफलता की कहानी

कोरोना संकट से उबरने के लिए वाराणसी में किए गए प्रयासों की सराहना कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सफलता की कहानी जानेंगे। इस दौरान कोरोना योद्धा पीएम के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगे। प्रधानमंत्री डेढ़ महीने में 40 फीसदी संक्रमण दर को तीन फीसदी पर लाने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाएंगे।

कमिश्नरी सभागार में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि तीसरी लहर की आशंका व उसकी तैयारियों की भी जानकारी देंगे। उधर, कोरोना के दूसरी लहर के उतार चढ़ाव की पूरी कहानी तीन मिनट के वीडियो के जरिए प्रशासन पीएम को दिखाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण का हाल और तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी लेंगे। इस दौरान बीएचयू, डीआरडीओ, दीनदयाल राजकीय जिला अस्पताल, ईएसआईसी सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण की जानकारी लेंगे। इसमें पीएम चिकित्सकों की भूमिका और संकट काल के उनके अनुभवों को साझा करेंगे। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर की जबरदस्त चपेट में आए वाराणसी ने डेढ़ महीने में स्थिति को संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें : जानें कुलदीप यादव कैसे बनें टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर 

40 फीसदी तक पहुंचा संक्रमण दर अब पिछले तीन दिनों से तीन फीसदी पर पहुंच गया है। एक अप्रैल से संक्रमण दर बढ़ने का सिलसिला अब थमने लगा है। मगर, अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर 40 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई।

मगर, 18 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद कर उन्हें टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट का मंत्र दिया था। उस समय अस्पतालों में बेड से लेकर आक्सीजन तक की दिक्कत हो गई थी। मगर, पीएम के संवाद के बाद पीएमओ सक्रिय हुआ और आक्सीजन आदि की व्यवस्था सुदृढ़ हुई। इसके साथ ही प्रशासन की सजगता के वजह से संक्रमण की रफ्तार भी थमने लगी।

डेढ़ महीने में थामी संक्रमण की रफ्तार
अप्रैल के पहले सप्ताह से वाराणसी में शुरू हुई दूसरी लहर दूसरे और तीसरे सप्ताह में पीक पर पहुंच गई थी। इस बीच वाराणसी में मौतों का सिलसिला तेज हो गया था और अस्पतालों में बेड व आक्सीजन की किल्लत थी। मगर, प्रशासन ने अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारते हुए संक्रमण की रफ्तार थामी।

इसमें व्यापारियों की पहल शुरु हुए आंशिक लाक डाउन, प्रशासनिक समन्वय और संसाधनों को जुटाने की प्राथमिकता ने कोरोना संक्रमा की रफ्तार को थाम दिया। पीएम इस पूरी कवायद पर भी प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: