![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220303_161811.jpg)
आज एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी का आखिरी दिन
महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय से मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक की हिरासत आज खत्म हो रही है। वहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट से संबंधित लोगों से जमीन खरीदने के मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को अभी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है।ईडी ने नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। स्पेशल कोर्ट ने मलिक को आठ दिनों की ईडी हिरासत में भेजा था।
इस दिन हुई थी सुनवाई
बता दें कि नवाब मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई की थी। इस सुनवाई के दौरान ईडी ने नवाब मलिक की याचिका पर जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है।
कोर्ट ने ईडी को दिया समय
इस दौरान कोर्ट ने ईडी को 7 मार्च तक का समय दिया है। अब हाई कोर्ट में सात मार्च को सुनवाई होगी। मलिक ने सोमवार को बॉम्बे हाइ कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यह दावा किया था कि उन पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक कारणों से हुई है। वे अकेले नहीं हैं, जिन पर केंद्रीय एजेंसियां इस तरह की कार्रवाई कर रही हैं। राजनीतिक विरोधियों को दबाने का यह ट्रेंड सा चल पड़ा है। बहरहाल अब सबकी नजरें सात मार्च की सुनवाई पर टिकी हुई हैं।