
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में संध्याकालीन कक्षाओं के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में सांध्यकालीन क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। मंगलवार को एडमिशन के लिए आये आवेदन पत्रों की जांच कर उनकी लिस्ट तैयार की जाएगी। शुक्रवार से एडमिशन के लिए पोर्टल को खोला गया था। अब तक इस पोर्टल पर 936 छात्रों ने प्रवेश हेतु आवेदन किया है।
एमबीपीजी की प्रधानाचार्या डॉ. बीआर पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” जो विद्यार्थी मेरिट में नहीं आए, जिनकी फीस जमा नहीं हुई और उनकी अंकतालिका ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाई थी। ऐसे 139 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वह भी पोर्टल का इस्तेमाल कर प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा तीसरी मेरिट लिस्ट में जेडबीसी, पीसीएम ग्रुप में 150 लोग प्रवेश से शेष रह गए थे, वह भी पोर्टल पर आवेदन करेंगे।”
इधर, प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि “सांध्यकालीन कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक बीए में 575, बीकॉम में 208, जेडबीसी में 46, पीसीएम ग्रुप में 107 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी।”