TrendingUttar Pradesh

आज वनटांगियों संग शहर में दिवाली बनाएंगे सीएम योगी

दीपावली मनाने के दौरान मुख्यमंत्री जिले की विभिन्न पंचायतों को करीब ₹800000000 की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ इस बार दिवाली वनटांगियोंं के साथ मनाएंगे। बता दें कि उनके जीवन में अंधकार मिटा प्रकाश की ज्योति जलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने इस बार की दिवाली वनटांगियोंं के बीच में मनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर दिवाली की तरह इस बार भी उनके भरोसे का दीप प्रज्वलन करने आ रहे हैं यह छोटी दीवाली होगी जब वह बतौर मुख्यमंत्री दिवाली की खुशियां बांटगें । हालांकि वनटांगियों संग इस पर्व को मनाने का सिलसिला लगभग एक दशक पुराना है।

Deepawali 2022: सुख समृद्धि के लिए शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्‍मी और गणेश जी का पूजन

वनटांगियों संग दीपावली मनाने के दौरान मुख्यमंत्री जिले की विभिन्न पंचायतों को करीब ₹800000000 की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास वाली परियोजना a37 करोड़पति होंगी जबकि लोकार्पण 45 करोड़ की परियोजनाओं का किया जाएगा। दीपावली कार्यक्रम को लेकर गांव जंगल तिकोनिया में उल्लास छाया हुआ है।

गांव जंगल तिनकोनिया नंबर 3 मुख्यमंत्री 1 टांगों के साथ दिवाली मनाने आते हैं वहां रहने वाले करीब 400 से ज्यादा परिवार पात्रता के मुताबिक जमीनों का मालिकाना हक पाने के साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संतृप्त है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: