आज हिमाचल में सीएम योगी चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम ?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सोमवार को रवाना हो गए। सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।
मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम
सुबह 10.50 बजे गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा हिमाचल
सुबह 11.30 बजे सलोह,हरोली, ऊना पहुंचेंगे सीएम
सुबह 11.45 बजे से 12.30 तक- विधानसभा हरोली के लिए चुनावी जनसभा
सलोह,हरोली,ऊना
दोपहर 12.45 बजे सलोह,हरोली,ऊना से होंगे रवाना
1.20 बजे राधा स्वामी सत्संग मैदान, नगवई,जनपद मंडी
दोपहर 1.30 से 2.15 तक- दारंग विधानसभा से प्रत्याशी पूरन चंद के लिए चुनावी जनसभा
सब्जी मंडी,टिकोली, जनपद मंडी
दोपहर 2.25 बजे नगवई,मंडी से
दोपहर 3.05 बजे बरोटीवाला दून जनपद सोलन
दोपहर 3.15 से 4 बजे तक- विधानसभा दून के लिए चुनावी जनसभा
बद्दी,जनपद सोलन,हिमाचल
शाम 4.10 बजे बरोटीवाला सोलन से होंगे रवाना
शाम 4:30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट से रवाना होंगे सीएम योगी
शाम 5.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी।