
यूपी को बुलंदी पर ले जाने के लिए 2022 में कमल खिलाना जरूरी-जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को विधानसभा चुनाव-2022 में राज्य में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख केंद्र की मोदीसरकार व प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं का लाभ ना सिर्फ वंचित लोगों तक पहुंचाएं बल्कि जनता के बीच जाकर भारत में 2014 और यूपी में 2017 से पहले की स्थिति और उसके बादल आए सकारात्मक परिवर्तन को बताकर विपक्ष को बेनकाब करें।
शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि मोदी-योगी ने साढ़े चार साल में यूपी के विकास को जो उड़ान दी है, उसे बुलंदी तक पहुंचाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कमल खिलाएं।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 2017 से पहले उत्तरप्रदेश की गिनती देश के बीमारू राज्यों में होती थी। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ने अपने पैरों पर विकास की ऐसी छलांग लगाई है कि उत्तरप्रदेश देश का दूसरे नंबर का प्रदेश बन गया है।
राज्य ने ना केवल हर क्षेत्र में विकास किया है बल्कि शिशु और मातृ मृत्यु दर में आई कमी इस बात का प्रतीक है कि उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2016-17 में जहां उत्तरप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 47,116 रुपये थी वहीं अब यह बढ़कर 94,495 रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में पिछली सरकारों के समय माफियाराज और गुंडागर्दी के चलते लोग अपने चलते व्यवसाय को बंद कर रहे थे वहीं अब समाज व उत्तरप्रदेश का राज आने पर विदेशी निवेशक भी उत्तरप्रदेशमें आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जहां स्वास्थ्य सेवाओं से संपन्न अमेरिका, ब्रिजेट, ब्राजील और इटली जैसे देश कोरोना महामारी के सामने लाचार हो गए थे। भारत में भी विपक्षी दलों के नेता घर में क्वारंटीन होकर ट्विटर पर झूठ फैला रहे थे।