IndiaIndia - World

स्टिकी बम से अमरनाथ यात्रा को बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने शुरू की ये तैयारियां, जानिये क्या है इंतजाम ?

जम्मू कश्मीर : अमरनाथ यात्रा(Pilgrimage to Amarnaath) के लिए स्टिकी बम(sticky bomb) एक बड़ा खतरा माना जाता है। जिससे बचने को लेकर विशेष सावधानी बरती जाएगी। यात्रा में शामिल वाहनों को त्रि-स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े :- चुनाव आयोग ने जम्मू – कश्मीर में मतदाता सूची का कार्यक्रम किया जारी

कश्मीर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार कहते हैं कि, आतंकियों ने सोशल मीडिया के जरिये धमकी दी है। जिसको लेकर हम यात्रा को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे। सुरक्षा बल इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। स्टिकी बम की चुनौती को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के वाहनों को अलग कर त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में ले जाया जाएगा। इसके साथ ही इन वाहनों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजारने से बचा जाएगा।

ये भी पढ़े :- एक दिवसीय दौरे के महाराष्ट्र जाएंगे पीएम मोदी, जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम ?

काफिले में मौजूद सुरक्षाबलों के वाहनों पर कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा के साथ साथ सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा आरएफआईडी टैग से भी श्रद्धालुओं पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। ऊपरी इलाकों में सेना को तैनात किया जाएगा। गांदरबल में सक्रिय आतंकी आदिल पर्रे के कारण अमरनाथ यात्रा को बड़ा खतरा था। यात्रा गांदरबल जिले से होकर जाती है। रविवार को इसके मारे जाने से यात्रा को खतरा काफी कम हो गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: