India Rise Special
टैक्स चोरी रोकने के लिए परिवहन विभाग ने इज़ाद किया ये तरीका, जानिए कैसे होगी कार्रवाही
देहरादून। परिवहन विभाग ने टैक्स चोरी को रोकने के लिए चेकपोस्ट पर आटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकग्नाईजेशन कैमरे लगाने का फैसला किया है। इसी के चलते देहरादून की आशारोड़ी चैकपोस्ट पर कैमरा लगाया जा सकता है।
आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने इस फैसले को लेकर बोलते हुए कहा कि, “एएनपीआर कैमरे में नंबर प्लेट के साथ ही वाहन का पूरा डाटा रिकार्ड हो जाता है। इससे उन वाहनों का पता लगाया जा सकेगा जो बिना टैक्स दिए उत्तराखंड में संचालित होंगे। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें न केवल बस बल्कि ट्रक, टैक्सी-मैक्सी, लोडर आदि की टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।”