Lifestyle

मच्छरों के डर से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं दादी माँ का नुस्खा, तो पास आने से डरेंगे मच्छर

मच्छरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हम मच्छरों को भगाने के लिए कई पैंतरें अपनाते हैं जैसे की क्वाइल लगाना, स्प्रे करना, लेकिन फिर भी मच्छर भागने का नाम नहीं लेते। वहीं रोजाना इस कैमिकल के प्रयोग से शरीर को और नुकसान उठाना पड़ता है। तो आखिर ऐसा क्या करें जिससे मच्छर भी चले जाएं और स्वास्थ भी ठीक रहे।

दिन में सूरज की रोशनी मच्छरों को दूर रखती है, लेकिन जैसे ही शाम हो जाती है मच्छरों का आतंक फिर शुरू हो जाता है इसके लिए आप शाम होते ही सबसे पहले खिड़की दरवाजे बंद कर दें। साथ ही वो रास्ते भी बंद करें जहां से मच्छर घर में प्रवेश ले सकता है।

घर में लगाएं पौधे

मच्छरों को भगाने के लिए आप पौधे लगा सकते हैं। इतना ही नहीं वे एनवायरनमेंट को भी काफी फ्रेश करते हैं। खास करके लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल, तुलसी का प्रयोग करें।

अपनाएं ये देसी तरीका

अगर आप मच्छरों को देसी तरीके से भगाना चाहती हैं तो एक नींबू काट लें उस कटे हुए नींबू पर 8 से 10 लौंगे लगा दें, फिर इसे एक प्लेट में रखकर किनारे कर दें। इससे मच्छर आसपास भी नहीं भटकेंगे।

लहसुन का करें प्रयोग

आप 5 से 7 कलियां लहसुन की एक कप पानी में उबाल लें जब ये उबलकर ठंड़ी हो जाए तब इसे कूटकर एक बोतल में भर एक स्प्रे तैयार कर लें और घर में इसका छिड़काव करें। मच्छर इसकी महक से पास नहीं आएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: