India Rise Special

आपदा से निपटने के लिए डीएम ने क्षतिग्रस्त नदी तटबंधों की मरम्मत के दिए आदेश

देहरादून : शहर भर में भारी बारिश के दौरान तटबंधों के गिरने की हालिया घटनाओं को देखते हुए।देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने सिंचाई विभाग को ऐसे तटबंधों की स्थिति की समीक्षा करने और इस तरह की और घटनाओं से बचने के लिए समय पर मरम्मत करने का निर्देश दिए है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार विधायक हरबंस कपूर के साथ बिंदल नदी के पास बनी झुग्गी बस्तियों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान विधायक ने जिला प्रशासन को  नियमत जल स्तर पर नजर बनाने को कहा जिससे समय रहते दुर्घटना से बचा जा सके। निरीक्षण करने के बाद, जिलाधिकारी कुमार ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि न केवल नए तटबंध बनाये बल्कि पुराने क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत का काम भी समय रहते करे।

 

उन्होंने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी को भी निर्देश दिया कि वे भारी बारिश के दौरान पानी के बहाव में बाधा से बचने के लिए नदी के पास पॉलीथिन और प्लास्टिक जैसे कचरे की सफाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण और अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए शहर में नदी किनारे के क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से किसी भी आपदा से निपटने के लिए समन्वय में काम करते हुए इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) को सक्रिय रखने को कहा।

 

इस दौरान उनके साथ  नगर निगम देहरादून (एमसीडी), सिंचाई विभाग और तहसीलदार के अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- Madhya Pradesh: इंदौर में जहरीली शराब से ही हुई मौतें,अब तक 6 लोगों ने दम तोड़ा

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: