
जब तक MSP पर कानून नहीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा – राकेश टिकैत
एमएसपी पर कानून तक जारी रहेगा आंदोलन
बागपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों कृष कानून वापस लिए जाने के बाद आज राष्ट्रपति किम और हस्ताक्षर हो जाने के बाद तीनों कानून रद्द हो गए। वही आज बागपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार एमएसपी पर कानून सहित कई अन्य विषयों पर समझौता नहीं करेगी तब तक किसानों का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बागपत के दीवाना के 19 वार्ड में एक शादी समारोह में पहुंचे थे उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार उर्फ़ ट्रेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की।
एमएसपी पर कानून तक जारी रहेगा आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जब तक केमिस्ट्री पर कानून नहीं बना देगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। देशभर के किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं होंगे वही आंदोलन के दौरान थानों में बंद किए गए ट्रैक्टर रिलीज नहीं होंगे और आंदोलन में शहीद हुए किसानों को जब तक आर्थिक मदद नहीं मिलेगी जब तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा और आंदोलन खत्म नहीं होगा। वहीं उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद से सरकार से कोई वार्ता नहीं हुई। यदि सरकार वार्ता करने के लिए तैयार हैं तो आमंत्रित करें।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जनवरी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाले बयान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी सरकार के पास 1 महीने का समय है 1 महीने के बाद सरकार के पास एक और प्रश्न का जवाब होगा कि देश में किस फसल की एमएसपी दुगनी हुई जिससे किसानों की आय दोगुनी हुई।