
बॉलीवुड की इस एक्शन फिल्म में अक्की के साथ नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अभिनेता अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय कुमार एक साल में करीब 4 फिल्में देते हैं और औसतन सभी फिल्में 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करती हैं।
वहीं दूसरी ओर अपने एक्शन और दमदार फिजीक से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कुछ ही वक्त में अपने लिए एक बड़ा मुकाम बना लिया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अब तक किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं, लेकिन फैन्स की ये इच्छा जल्दी ही पूरी होने वाली है। अक्षय और टाइगर जल्दी ही एक साथ बड़े पर्दे पर धमाका करते नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ एक्शन और कॉमेडी करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अक्षय और टाइगर एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए कास्ट किए गए हैं, जिसका शूट साल 2022 के अंत या फिर 2023 की शुरुआत में शुरू होगा, हालांकि कोविड के चलते ये शेड्यूल आगे- पीछे भी हो सकता है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय- टाइगर की एक्शन कॉमेडी फिल्म का नाम ‘छोटे मियां बड़े मियां’ है, हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये हैं और इसका निर्देशन अली अब्बस जफर करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के कुल बजट का 60 प्रतिशत सेलेब्स की फीस में जा रहा है, वहीं करीब 100 करोड़ रुपये से फिल्म का निर्माण किया जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की रीमेक या फिर सीक्वल नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को फिल्म का आधिकारिक ऐलान होगा।