हिरण को देखकर भी बाघ ने नहीं किया शिकार, देखें वायरल वीडियो
जंगल की दुनिया (वन्यजीव वीडियो) अपने आप में बहुत अजीब है। यहां इसे देखने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। यहां शिकारी अक्सर खुद ही शिकार बन जाता है, वहीं कई बार शिकारी शिकार को देखकर ही निकल जाते हैं। ऐसा ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपने भी बचपन में ये कहावत पढ़ी थी कि अगर शेर शिकारी से दोस्ती कर ले तो बताओ क्या खाना चाहिए? जरूर याद रहेगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शेर, बाघ, तेंदुआ, तेंदुआ जैसी बड़ी बिल्लियां अपना व्यवहार बदलती रहती हैं।
This is the reason why I call tiger a ‘striped monk’.
PC: Shared pic.twitter.com/rqA2agKnlB
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 18, 2022
वायरल हो रही फोटो में आप एक बाघ को हिरण से दूर जाते हुए देख सकते हैं. किसी शिकारी को अपने शिकार को जंगल में छोड़ते हुए बहुत ही कम देखने को मिलता है। इस फोटो को देखकर लगता है कि बाघ फिलहाल शिकार करने के मूड में नहीं है. यूजर्स ने जब इसे देखा तो वे भी हैरान रह गए कि शिकारी ने शिकार को कैसे छोड़ा।