प्रोफेसर का खाता हैक कर ठगों ने उड़ाए 74 हजार रुपए
उत्तराखंड में ठगी की घटनाएं कुछ ज्यादा होती दिख रही है आपको बता दे कि एक और ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रोफ़ेसर कि खाते से ₹74000 ठग ने खाता है करके निकाल लिए मिली जानकारी के माने तो धागों ने प्रोफेसर को अपनी बातों की जान में फंसा के एटीएम कार्ड का नंबर पूछा और व्यक्ति ने प्रोफेसर का खाता हैक कर खाते से 74 हजार रुपये निकाल लिए।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : कोरोना कहर से बीते 24 घंटों में 5493 नए मामले पूरे दर्ज
घटना के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित डोभाल वाला निवसी प्रोफेसर एएन पुरोहित ने बताया कि 21 दिसंबर 2020 को एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को एसबीआई नेशविला रोड का ब्रांच मैनेजर बताया, उसके बाद शातिर ठग ने प्रोफेसर से कहा कि उनका एटीएम कार्ड चार से छह घंटे में बंद हो जाएगा।
एटीएम कार्ड को चालू रखने के लिए शातिर ने कार्ड नंबर ले लिया। पीड़ित ने बताया कि शातिर को खाते का नंबर पहले ही पता था। ऐसे में एटीएम का कार्ड नंबर लेने के बाद उसने खाते को ही हैक कर दिया।