जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी , सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद की ये चीजें
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में सुरक्षाबलों को एक बार फिर से सफलता मिली है। सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार बी बरामद किए हैं। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
कुल तीन आंतकी ढ़ेर
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि, चाडूरा इलाके में आतंकियों छिपे है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में सर्च अभियान जारी किया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। बाद में दो और आतंकियों को ढेर कर दिया।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तार
आईजीपी कश्मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए सभी आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। अब तक एक की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है। मौके से तीन AK-56 राइफल समेत गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
जैश के पाकिस्तानी कमांडर समेत आतंकी ढेर
दक्षिणी कश्मीर में पांच जनवरी बुधवार को मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन दहशतगर्दों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। इनसे दो एम-4 कारबाइन व एक एके 47 राइफल व अन्य असलहे बरामद हुए हैं। सप्ताह में दूसरी बार मारे गए आतंकियों से एम-4 कारबाइन बरामद हुई है।