IRBN बटालियन के तीन जवानों को ट्रक ने रौंदा, पढ़ें पूरी ख़बर
टायर पर मिलें जवानों के खून के धब्बे
हिमाचल प्रदेश में होशियारपुर मार्ग के चेक पोस्ट से 150 मीटर पीछे आशा देवी में बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन पुलिस जवानों को रौंदने वाले आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने ट्रक सहित पकड़ लिया है। ट्रक के टायर पर खून के धब्बे पाए गए। IRBN बटालियन के तीन जवानों को ट्रक ने रौंदा|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/affordable-branded-tea-leaves-with-cheap-ration-read-full-news/
गौरतलब तीनों पुलिस जवान हमीरपुर के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान विशाल कुमार, मनोज कुमार, और शुभम के रूप में हुई है . जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10:30 बजे तीनों सिविल ड्रेस में एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। तीनों की पहचान आईकार्ड से की गई है।
बाता दें तीनों चौथी IRBN बटालियन के जवान थे। तीनों की दो दिन पहले ही ऊना में ट्रांसफर हुआ था . तीनो अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किए मगर सड़क हादसे ने इन तीनों की जिंदगी को छीन लिया।