
सिवान में तीन मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जतायी ये आशंका
दारौंदा, (सिवान)। बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बिहार के सिवान से तीन मजदूरों की मौत की घटना सामने आई है। यह घटना सिवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव की है। जहां बीते मंगलवार की रात तीन मजदूरों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन फिर भी ग्रामवासी इन तीनो की मौत की वजह जहरीली शराब को बता रहे है। वही तीनो में से एक मृतक मजदूर की पत्नी ने कुछ लोगों पर जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है। सिवान में हुई अचानक मौत से सनसनी फैल गई है। मरने वालों की पहचान कमलेश मांझी (38), नूर मियां (50) एवं अवधकिशोर मांझी (70) के तौर पर हुई है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली कि हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारी घटना की सही जानकारी लेने में जुटे हैं। महाराजगंज इंस्पेक्टर बालेश्वर राय घटना स्थल पर पंहुच कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।