राजधानी समेत इन जनपदों में RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
नीलकंठ तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर संघ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालयों को बख्श उड़ाने के धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद राजधानी के थाना मड़ियांव में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल r.s.s. से जुड़े नीलकंठ तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें लखनऊ और उन्नाव समेत कर्नाटक के 4 स्थानों पर स्थित संघ के कार्यालयों का जिक्र किया गया है।
नई दिल्ली: WHO की चेतावनी के बाद भारत सरकार अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी …
नीलकंठ तिवारी ने बताया कि उन्हें विदेश नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किया गया जिसमें हिंदी अंग्रेजी और कन्नड़ में धमकी दी गई। मैसेज के जरिए बताया गया कि रात 8:00 बजे विस्फोट किया जाएगा इसमें लिखा गया है सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू sector-a सेक्टर क अलीगंज लखनऊ के 49 प्लस जेएफजी नवाबगंज उत्तर प्रदेश 27 1304 में एक साथ बमबारी की जाएगी हो सके तो बमबारी को रोक लो।
इतना ही नहीं धमकी भरी मैसेज में कर्नाटक में भी चार अलग अलग स्थानों पर स्थित r.s.s कार्यालयों का जिक्र किया गया। धमकी भरे मैसेज देखने के बाद आर एस एस के बड़े पदाधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। मड़ियाहूं थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में धारा 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है साथी सभी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।