IndiaIndia - World

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पर मंडरा रहा खतरा, एनसीपी के निशाने पर शिवसेना

शिवसेना के इस रिएक्शन के बाद एनसीपी सांसद अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि वह सीएम उद्धव ठाकरे का पूरा सम्मान करते हैं

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। तमाम नाटकों के बाद इस पर से भी पर्दा हटता जा रहा है। एक बार फिर शिवसेना और एनसीपी के बीच टकराव तेज हो गया है। एनसीपी के सांसद अमोल कोल्हे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था, जिसपर शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आधलराव पाटिल ने एनसीपी पर पलटवार किया है।

एनसीपी नेता ने खेड़ और नारायणगांव बाईपास के उद्घाटन के मौके पर टिप्पणी की थी। बता दें कि अमोल कोल्हे ने कहा था कि उनके नेता शरद पवार के आशीर्वाद से उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी मिली है। इसके बाद से ही महाविकास अघाड़ी दल में दरारें आ गई हैं। शिवाजीराव पाटिल ने रविवार को एक बयान में जमकर एनसीपी पर वार किए। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने तय किया है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा और अगले 25 सालों तक वह ऐसा करती रहेगी।

शिवसेना के इस रिएक्शन के बाद एनसीपी सांसद अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि वह सीएम उद्धव ठाकरे का पूरा सम्मान करते हैं और उनसे अच्छे रिश्ते हैं। शिवसेना ने उनकी बात को गलत समझा। कोल्हे ने उद्धव ठाकरे से अपने संबंधों को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंन संसद में हमेशा ही महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों को उठाया है। खुद सीएम ने भी इसकी जमकर तारीफ की है। वहीं उनके बयान से पीछे हटने पर भी शिवाजीराव पाटिल ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब वह शरद पवार की नसीहत के बाद पीछे हट रहे हैं।

संसद सत्र शुरू होते ही हुआ स्थगित, रक्षामंत्री ने जताया विरोध

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: