ऋषिकेश से देहरादून का सफर करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, 12 से 20 मई तक इस रूट की ये ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
ऋषिकेश : ऋषिकेश व देहरादून(Rishikesh to Dehradun) तक का सफर करने वालो के लिए यह खबर बहुत जरुरी है, क्यों की आगामी 12 मई से 20 तक इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने वाला है. हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के मध्य पड़ने वाले रेल ब्रिज नंबर 28 पर 20 मई को गार्डर रखे जाने हैं. वहीं 12 से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने ब्लाक लिया है। जिससे ऋषिकेश तथा देहरादून से संचालित होने वाली कुछ रेल गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालु ने बनाया रिकॉर्ड, महज सात दिनों में दो लाख से अधिक भक्तों ने किये दर्शन
कार्यवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच 20 मई को प्रातः 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक ट्रैफिक तथा ओएचइ ब्लाक लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गर्डर रखने का कार्य किया जाएगा. जबकि 12 मई से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में पीएनआइ तथा एनआइ कार्य हेतु ब्लाक लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से ऋषिकेश तथा देहरादून से संचालित होने वाली रेल गाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा।
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटकों से हिली पिथौरागढ़ धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की 4.6 तीव्रता
बताया कि गाड़ी संख्या 12092 (काठगोदाम-देहरादून) व गाड़ी संख्या 12091 (देहरादून-काठगोदाम) तथा गाड़ी संख्या 04374 (देहरादून-सहारनपुर) व गाड़ी संख्या 04373 (सहारनपुर-देहरादून) 20 मई को निरस्त रहेगी। देहरादून से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12017 (नई दिल्ली-देहरादून) तथा गाड़ी संख्या 12018 (देहरादून-नई दिल्ली) हरिद्वार से देहरादून के मध्य 20 मई को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी हरिद्वार तक ही जाएगी और हरिद्वार से ही संचालित होगी।”
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में सीएम धामी के विमान की हुई आपातकालीन लैंडिंग, जानिए क्या है वजह ?
इसके साथ ही ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 19031 (अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश) व गाड़ी संख्या 19032 (योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद) 20 मई को हरिद्वार-ऋषिकेश नहीं चलेगी. यह गाड़ी हरिद्वार तक ही पहुंचेगी और हरिद्वार से ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14229 (प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश) 17 व 19 मई को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार तक ही जाएगी। यह गाड़ी योग नगरी ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। वही गाड़ी संख्या 14230 (योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम) 18 व 20 मई को योग नगरी ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार से प्रयागराज संगम के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी इन दो दिनों में योगनगरी ऋषिकेश व हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी।