यूपी में आने वालों को दिखानी होगी अपनी आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट
वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को ही बिना आरटीपीसीआर के मिलेगी इजाजत
लखनऊ। यूपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को बहुत हद तक नियंत्रण कर चुके सीएम योगी अब दूसरे राज्यों से यूपी आने वालों को लेकर बेहद गंभीर है। सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए है कि जिन राज्यों की पॉजिटिविटी दर तीन फीसदी से अधिक है उन राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वालों को अपनी कोविड की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इनमें जहाज के साथ ट्रेन और सड़क के रास्ते से उत्तर प्रदेश में आने वालों पर सख्ती की जाएगी।
सीएम योगी ने सख्त आदेश दिया है कि सिर्फ चार दिन पहले की ही कोरोना नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश मिलेगा। चार दिन से ज्यादा पुरानी रिपोर्ट मान्य नहीं की जायेगी। इसके अलावा कोरोना टीका की दोनों डोज ले चुके लोगों को यूपी में प्रवेश पर कोविड रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी।
उनको सिर्फ अपनी दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। यूपी सरकार ने इसको लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और यूपी को दूसरे राज्यों से जोडऩे वाले सड़क मार्ग के बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। वे राज्य जो हाई कोविड पॉजिटिविटी दर वाले है उन राज्यों से आने वालों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जाएगी।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश में आने वाले सभी लोगों की एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग जरूर करें। इस नियम आज ही से लागू कर दिया गया है। यूपी के बाहर से आने वालों की अब कड़ी निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सरकार अगर एमएसपी पर कानून बनाती है तो गाजी बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारी घर वापसी पर विचार करेंगे