इस हफ्ते लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होने वाली है यह फिल्में और वेब सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते इंटरटेनमेंट का जोरदार धमाका होने वाला है।
कोविड-19 संक्रमण के कारण ओटीटी पर लगातार फिल्मों का रिलीज होना जारी है। धीरे-धीरे अब दर्शक इस प्लेटफार्म को इतना पसंद करने लगे हैं कि वह हमेशा इस इंतजार में रहते हैं कि कब कौन सी फिल्म आ रही है।
वैसे दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उनका यह हफ्ता बेहद ही रोचक और मनोरंजन से भरा गुजरने वाला है। इस हफ्ते रिलीज होने वाली “हंगामा 2” और “14 फेरे” की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब होने लगी हैं।
हंगामा 2 के लिए दर्शक इसलिए ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि इसमें काफी लंबे अरसे के बाद शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। हालांकि फिल्म के रिलीज से पहले अभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है।
जब से अश्लील कंटेंट बनाने के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है तब से वह चर्चा में आ गई हैं। शिल्पा शेट्टी की यह पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार और स्नेह देते हैं।
इसके अलावा “14 फेरे” को लेकर दर्शकों में अजीब सा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसके जरिए आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का डायरेक्टोरियल डेब्यु होने वाला है।
डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने वाले “हंगामा टू” में शिल्पा शेट्टी के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर नजर आएंगे और इस फिल्म को टक्कर देने के लिए “14 फेरे” इसी दिन रिलीज हो रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में रहेंगे।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।