इस बार विराट कोहली नहीं बल्कि ऋषभ पंत हो सकते हैं इंग्लैंड के लिए खतरा
4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। ऐसे में एक दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है और इस बार भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली को नहीं बल्कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर नाथन हॉरिट्ज ने साफ-साफ कहा है कि, इस बार ऋषभ पंत भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। इस बार इंग्लैंड के लिए ऋषभ पंत से निपटना आसान नहीं होगा। आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा और इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर सबसे ज्यादा ऋषभ पंत पर होगी।
आपको बता दे कि, यह दूसरी बार होगा जब ऋषभ पंत इंग्लैंड के विरुद्ध खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा था और उनका यह प्रदर्शन हर किसी को याद है।
इस बार देखा जाए तो क्रिकेट विशेषज्ञ की निगाहें ऋषभ पंत पर बनी हुई है, क्योंकि उनका कहना है कि अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से पंत सामने वाली टीम से जीता हुआ मुकाबला भी छीन सकते हैं।