इंडिया को लगा जोरदार झटका, विराट कोहली की टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
4 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक जोरदार झटका लग चुका है।
इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां भारतीय टीम को एक जोरदार झटका लग चुका है। भारत के ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर माने जाने वाले खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर(wasington sundar) इस बार ना ही तो भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे और ना ही वह 2021 में होने वाले आईपीएल खेल पाएंगे।
इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी उंगली में लगी चोट, जिस वजह से उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना होगा। आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल खेलते हैं, जहां इस साल वह आईपीएल से भी दूर रहेंगे।
मैच के अभ्यास के दौरान वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे। हालांकि किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि यह चोट इतनी गहरी हो जाएगी कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा। चोट लगने के बाद भी उन्होंने कुछ समय तक फील्डिंग की, पर जब बात बल्लेबाजी और गेंदबाजी की आई तो उन्हें काफी परेशानी होने लगी।
इसलिए अपनी उंगली में दर्द के कारण 21 साल के वॉशिंगटन सुंदर को वर्ल्ड चेस टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा। अभी फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से उन्हें 2 हफ्ते तक आराम करने की बात कही गई है।