![](/wp-content/uploads/2022/01/best-tiger-safari.jpg)
सीएम धामी इस तरह से करेंगे पाखरो टाइगर सफारी का शुभारंभ
रामनगर । कार्बेट टाइगर रिजर्व में अक्सर बाघ देंखने की आस लिए आये लोग बाघ न दिखने पर मायूस हो जाते है। इस लिए उन पर्यटकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पाखरो टाइगर सफारी का शुभारंभ होने जा रहा है। यह पाखरो 106 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसका शुभारंभ सीएम धामी वर्चुअल तरीके से शुक्रवार को करेंगे।
2019 में पीएम मोदी कार्बेट टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर जब आये थे , तब उन्होंने पाखरो में टाइगर सफारी का एलान किया था। तब से कार्बेट टाइगर रिजर्व इसकी तैयारी में लगा हुआ है। पाखरो में 106 हेक्टेयर वन भूमि पर टाइगर सफारी को तैयार किया गया है। पर्यटक कॉर्बेट के कोटद्वार गेट से बफर जोन पाखरों ब्लॉक में टाइगर सफारी कर सकेंगे। टाइगर सफारी का एक द्वारा पौड़ी जिले के कोटद्वार पर भी खोला जाएगा। यहां से भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कॉर्बेट के बफर जोन पाखरों ब्लॉक के कक्ष तीन और आठ में टाइगर सफारी बनाई गई है।