
इस पूर्व IPS अधिकारी को योगी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व आईपीएस राजेश कुमार पांडेय बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नोडल अधिकारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व आईपीएस राजेश कुमार पांडेय को यूपीडा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। पूर्व आईपीएस राजेश पांडेय हाल ही में आईजी के पद से रिटायर हुए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद राजेश पांडेय ने कार्यभार संभाल लिया है।
आपको बता दें कि, योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इंटरनेशनल सिक्योरिटी प्लान बनाने जा रही है। जिसकी जिम्मेदारी राजेश पांडेय को सौंपी गई है। राजेश पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षा बल एक्सप्रेस-वे पर होने वाली आपराधिक घटनाओं और होने वाले हादसों को लेकर तत्काल मदद पहुंचाएगी।
गौरतलब है कि, राजेश पांडेय यूपी पुलिस के चर्चित अधिकारियों में शामिल रहे हैं। माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला समेत दर्जनों खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर कर पुलिस महकमे का इकबाल कायम किया और अपराध को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभाई।
पूर्व आईपीएस राजेश पांडेय को एसटीएफ के गठन का सूत्रधार भी माना जाता है। इसके अलावा पहली बार मोबाइल सर्विलांस सेवा का इस्तेमाल भी राजेश पांडेय की स्पेशल टीम ने किया था। जिसके बाद से अपराधियों को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस की मदद ली जाने लगी।