![](/wp-content/uploads/2021/07/LTC-Cash-Voucher-Scheme.jpg)
मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत , पढ़िए खबर
केन्द्र सरकार ने LTC (Leave Travel Concessions) क्लेम करने को लेकर बड़ी ढील दी है। मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को अंतिम तारीख के बाद भी एक मौका और दिया है। केन्द्र सरकार वित्त मंत्रालय के अंतर्गत व्यय विभाग को LTC कैश वाउचर स्कीम का क्लेम 31 मई के बाद भी स्वीकार करने को कहा है। आपको बता दें पहले इस स्कीम के तहत क्लेम को जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की थी। कोविड-19 के दौर में केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए यह ढील राहत भरी खबर लेकर आई है।
क्या है एलटीसी योजना
सरकार की एलटीसी योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को नकद वाउचर मिलेगा, जिससे वो ख़र्चा कर सकेंगे और इससे अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी। योजना का लाभ पीएसयू और सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। आपको बता दें एलटीसी के बदले नकद भुगतान किया जायेगा जो कि डिजिटल होगा। यह 2018 से 2021 के लिए होगा। इस स्कीम के तहत ट्रेन या प्लेन के किराये का भुगतान आसानी से होगा और वह टैक्स फ्री भी होगा। इसके लिए कर्मचारी का किराया और अन्य खर्च तीन गुना होना चाहिए।