
नींद में सोने के लिए यह कंपनी देती है लाखों, जानें क्या है सारा माजरा
सोने के लिए हायर किये जाते हैं लोग। सोने के बदले में मिलते हैं 10 लाख रुपये। अब तक 60 हज़ार लोग कर चुके हैं आवेदन
नई दिल्ली। आज के बढ़ते इस कोरोना महामारी के बीच पैसा कमाना भला किसे पसंद नहीं होगा। वो भी तब जब कमाने के लिए सिर्फ सोने को कहा जाए। अगर आपको भी नींद में सोते रहना है अजीज तो आप भी लाखों कमा सकते हैं। दरअसल, बेंगलुरु स्थित स्लीप एंड हाउस सॉल्यूशन कंपनी वेकफिट हर साल एक ऐसा प्रोग्राम लेकर आती है जिसमें लोग अच्छे से सोने के लिए हायर किए जाते हैं जिसके बदले में 10 लाख रुपये मिलते हैं।
बता दें कि कंपनी ये एक स्लीप इंटर्नशिप कार्यक्रम है जिसमें चयनित स्लीप इंटर्न्स को लाखों कमाने का मौका मिलता है। आइये आपको बताते हैं इस प्रोग्राम की कुछ ख़ास बातें।
अब तक 60 हज़ार लोग कर चुके हैं आवेदन:
सूत्रों से मिले खबरों के अनुसार इस कंपनी के सालाना स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे सीजन के लिए अब तक 60,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया हुआ है। इसमें भाग लेकर जीतने वाले को 10 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, इंटर्न में जिस कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा उसे 1 लाख रुपए मिलेंगे। बता दें कि ग्रैंड प्राइज लाख 10 लाख रुपये के साथ ही जीतने वाले को इंडियाज स्लीप चैम्पियन का खिताब भी मिलेगा।
कंपनी की होगी ये शर्त:
जीत की राशि 10 लाख पाने के लिए आपको लगातार 100 रातों तक 9 घंटे की गहरी नींद लेनी है. ये काम 100 रातों तक हर रात करना होगा। यहाँ डेली आपको समय से आकर सोना होगा। सोने के लिए उम्मीदवारों को वेकफिट अपनी कंपनी का गद्दा और एक बढ़िया स्लीप ट्रैकर डिवाइस देगी। आपकी नींद को कंपनी ट्रैक करेगी। नींद गहरी होनी चाहिए। इसके लिए कंपनी की ओर से सारी सुविधाएं दी जाएंगी।
जानें ऐसा करने के पीछे क्या है कारण:
इस कंपनी के फाउंडर के मुताबिक, वर्तमान में लोगों की दिनचर्या बदल गई है। नींद की समस्या आम बात हो गई है। साल 2020 में कोरोना के बढ़ती इस महामारी के चलते तनाव और वर्क फ्रॉम होम के कारण लेट से सोना और कम नींद लेने की समस्या देखने को मिल रही है। इसलिए हमारी कंपनी लोगों के शांति भरे नींद के लिए इस तरह का कार्यक्रम चलाती रहती है।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: PDP को छोड़कर सभी प्रमुख दल मिलेगा परिसीमन आयोग से