Uttar Pradesh

योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर खरा उतरा ये CHC, प्रदेश में मिला पहला स्थान

 

यूपी के जनपद कानपुर में भीतरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भीतरगांव ने वर्ष 2020-21 के कायाकल्प अवार्ड योजना में राज्य की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। पिछली बार भीतरगांव सीएचसी का प्रदेश में दूसरा स्थान था। लेकिन इस बार इस CHC ने बाज़ी मार ली है।  योजना के तहत 26 बिंदुओं पर राज्य की 215 CHC को परखा गया था। इसमें भीतरगांव CHC को 96.40 प्रतिशत अंक मिले हैं।

 

इस सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए शासन स्तर से पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, बाराबंकी की सतरिख सीएचसी दूसरे और सुल्तानपुर की दुबेपुर सीएचसी तीसरे स्थान पर है। प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत की थी।

 

इसमें उपचार सुविधा, साफ-सफाई, प्रसव स्टाफ, जच्चा भोजन वितरण, टीम मैनेजमेंट, पार्क और अभिलेखों का रखरखाव, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, स्टाफ प्रशिक्षण, सामाजिक संबंध, स्टाफ साक्षात्कार, इंफेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल की चहारदीवारी के बाहर की व्यवस्थाओं सहित 26 बिंदुओं को शामिल कर सीएचसी को परखा गया।

 

इसके बाद सोमवार को प्रदेश सरकार की ओर से सूची जारी की गई। शाम को इस उपलब्धि की जानकारी भीतरगांव CHC अधीक्षक डॉ. अजय मौर्या ने पूरे स्टाफ को दी। सीएचसी के सीनियर डॉक्टर डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. विनोद, डॉ. सुभांषी, डॉ. दिनेश, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. टीएन गंगवार, फार्मासिस्ट सुनील सचान, संतोष गौतम, राघवेंद्र सिंह, अजीत, स्टाफ नर्स जयंत्री सचान, रचना, मनुजा, स्वाती, उन्नति, रेखा, लैब टेक्नीशियन आकाश, जितेंद्र, नीतू सहित सभी कर्मचारियों ने अपनी CHC को प्रथम स्थान मिलने पर खुशी जाहिर की ।

“कायाकल्प अवार्ड जीतने के लिए पिछले चार वर्षों से सीएचसी टीम एक-एक बिंदु पर मजबूती से काम कर रही थी। पिछले वर्ष कुछ कमियों से प्रदेश में दूसरा स्थान आया था। इस बार उन गलतियों को सुधार कर पहली रैंक हासिल की है। यह कायाकल्प अवार्ड अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी और क्षेत्रवासियों को समर्पित है। भविष्य में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम प्रयासरत हैं।” डॉ. अजय मौर्या, सीएचसी अधीक्षक, भीतरगांव

ये भी पढ़े :- यूपी के इस जिले में 81 परिवारों ने लगाए सामूहिक पलायन के पोस्टर, जानें पूरा मामला !

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: