
प्री वेडिंग के लिए कपल्स की पसंद बना ये उत्तराखंड का ये खूबसूरत शहर
ऋषिकेश। वर्ष भर योगनगरी में टूरिस्टों की आमद रहती है। ऋषिकेश की खूबसूरती और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत खूब लुभाता हैं । बीते कुछ सालों में योगनगरी युवाओं की पर्यटन स्थानों पर प्री वेडिंग शूट के लिए पहली पसंद बना हुआ है। ऋषिकेश में भारी संख्या में विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़े प्री वेडिंग शूट के लिए पहुंच रहे है।
बीते कुछ सालों में ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में दुनिया भर से पर्यटन नगरी के रूप में अपनी जगह बना रहा है। देश और विदेश से हर वर्ष लाखों सैलानी पर्यटकनगरी पहुंचते हैं। लेकिन इधर गुजरे कुछ वर्षों में ऋषिकेश में विशेष तौर पर विवाह के जोड़े प्री वेडिंग शूट के लिए योगनगरी में पहुंच रहे है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के जोड़े विवाह से पहले वेडिंग शूट के लिए ऋषिकेश आते हैं। जोड़े प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अलावा पहाड़ों, झरनों, जंगल, गंगा तटों पर फोटो शूट कराना पसंद करते हैं।
प्री वेडिंग शूट की ये है पर्यटकों की मनपसंद जगह
– चीला मार्ग, मालाकुंठी, नीरगड्डू वाटर फाल, हेवंल घाटी, शिवपुरी, कौडियाला, गंगा लाइन, यूसूफ बीच, बंबई बीच, पटना वाटर फाल, गरुण चट्टी पुल, मोहन चट्टी
यहां मनाही लेकिन होता है फोटोशूट
– लक्ष्मणझूला, राम चझूला, जानकी सेतू