कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेंगा ये ऐप, आज ही करेंगे डाउनलोड
नैनीताल। कोरोना काल में तकनीकी के जरिये मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। नैनीताल के बीड़ी पांडे अस्पताल में ई-संजीवनी योजना के चलते तकरीबन 15 मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से परामर्श की सुविधा दी जा रही है। हॉस्पिटल के एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने अब तक ई संजीवनी एप के माध्यम से पांच सौ से अधिक मरीजों को सलाह दी।यह एप सच में मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है।
ई संजीवनी एप के चलते मरीज घर बैठकर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में प्रभारी डॉ. एमएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” मरीजों को ई संजीवनी एप के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोनिका, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव खर्कवाल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी, मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पांडे, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आरुषि गुप्ता, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव ऑनलाइन इलाज दे रहे हैं। पीएमएस डॉ. केएस धामी ने इनको ऑनलाइन परामर्श देने का जिम्मा दिया है।”