![](/wp-content/uploads/2022/02/images-2022-02-04T145033.808.jpeg)
जज के बंद पड़े फ्लैट में घुसे चोर , 15 लाख के गहने और सात लाख कैश लेकर फरार
राजस्थान । राजस्थान में भांकरोटा थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को जज के बंद पड़े फ्लैट में चोरों ने घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया । चोरी की सूचना मिलें के बाद पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि , ” यह फ्लैट कुछ दिन पहले उन्होंने एक नया मकान बनाया है। रात को परिवार के साथ वे अपने नए घर पर गए थे। सुबह इंद्रप्रस्थ स्थित फ्लैट पर आए तो गेट के ताले टूटे मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।”
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोरों ने चोर फ्लैट से 5 किलो चांदी, 48 ग्राम गोल्ड के सिक्के, 2 चेन, 3 अंगूठी आदि सहित करीब 15 लाख के गहने और 7 से 8 लाख रुपए चोरी कर ले गए। इसके साथ ही अग्रवाल ने बताया कि, ” 22 जनवरी को नए मकान का ग्रह प्रवेश था। कार्यक्रम होने के कारण बैंक लॉकर से गहने लेकर घर आए थे। साथ ही मकान में कुछ काम कराने के लिए 5 लाख रुपए किसी से उधार लिए थे। ” चोरी की वारदात पर थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।