
चोरों ने तीन घरों में दिया चोरी को अंजाम, पुलिस ने चार संदिग्धों की हिरासत में लिया
रुद्रपुर। रुद्रपुर के कीरतपुर और पाम ग्रीन में तीन घरों में हुई चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इसके चलते पुलिस ने चार – पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद एक चोर से पूर्व में प्रकाश में आए चोरों का मिलान किया जा रहा है।
6 नवम्बर को धामा इनक्लेव के कीरतपुर निवासी नंद किशोर अपने परिवार के साथ भाई दूज के लिए ससुराल गए हुए थे। इसी पर दांव लगाए बैठे चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी समेत सोने की चेन, अंगूठी, मांग टीका, चांदी की पायल और कड़े पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इसके साथ ही चोरों ने पड़ोस प्रदीप कुमार और पाम ग्रीन निवासी उपेंद्र कुमार के पर भी घर से नकदी और जेवर समेत लाखों की सामान पर हाथ साफ किया है।
चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही आसपास सीसीटीवी चेक में नजर आएं चोरों की तलाश कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज में कैद मिले चोर के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। इसके साथ ही पूर्व में चोरी के मामलों में प्रकाश में आए चोरों से भी फुटेज का मिलान किया जा रहा है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कुछ सुराग मिले हैं, उस पर काम किया जा रहा है। बताया कि जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।