नारियल के तेल के इस्तेमाल से दूर होगी ये दिक्कते, आज ही करें इस्तेमाल
नारियल का तेल सर्दियों और गर्मियों दोनों के लिए काफी अच्छा है। ये त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बॉडी की ड्राइनेस खत्म हो जाती है। साथ ही ये स्किन को क्ने फ्री बनाने में भी मदद करता है। ये चेहरे पर पड़ने वाले रिकल्स को भी दूर करता है।
ये भी पढ़े :- चुकन्दर के जूस को प्रतिदिन पीने मिलेगे हजारों फायदे, दूर हो जाएगी ये बीमारियाँ
एलर्जी और हंफेक्शन से बचने के लिए
गर्मियों में हमें इंफेक्शन हो जाता है। खुजली और दाने जैसी समस्या हो जाती है ऐसे में आप नारियल के तेल में दो बूंदे टी ट्री ऑइल की डालें। ये। आपको किसी भी इफेक्शन से राहत दिलवाता है।
रिकल्स की समस्या को करे दूर
गर्मियों के मौसम में रिकल्स की समस्या हो जाती है और बॉडी में डिहाइड्रेशन भी होने लगता है। इससे शरीर की सुंदरता खराब हो जाती है। इसलिए कोशिश करें की आप नारियल के तेल की दो से तीन बूंदे लेकर साफ फैस पर इसकी मसाज करें। इससे चैहरा निखर जाएगा।
ये भी पढ़े :- गर्मी में शहतूत के सेवन से मिलेगे ये फायदे , दूर हो जाएगी ये दिक्कते
स्ट्रेच माक्स को कम करे
दिन में आप दो बार नारियल का तेल लेकर उस जगह मसाज करें जहां स्ट्रेच माक्स हैं। रोजाना मसाज करने से आपके स्ट्रेच कम हो जाएंगे। गले में दर्द होने पर अगर आपके गले में दर्द हो रहा है या सूजन गई है तो अप एक चम्म्च नारियल का तेल पी लें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की नारियल के तेल में फूड़ ग्रेड होना चाहिए। बता दें की नारियल का तेल लगाने वाला अलग और खाने वाला अलग
आता है।