
दालचीनी में छिपे है ये चमत्कारी फायदे, जानिए किन बीमारियों से दिलाएगी छुटकारा
हर घर में आपको दालचीनी असानी से मिल जाएगी। आज हम आपके बताएंगे दालचीनी से होने वाले फायदे के बारे में। तो चलिए जानते हैं दालचीनी हो होने वाले क्या-क्या फायदे हैं।
खांसी में फायदा
अगर आप अपनी खांस से परेशान है तो अभी से दालचीनी का सेवन करना शुरू कर दे। इससे आपको खांसी में काफी आराम मिलेगा।
बुखार में
1 चम्मच शहद के साथ दालचीनी का चूर्म मिला लें और सुबह, दोपहर और शाम को सेवन करे। ऐसा करने से आपको बुखार से काफी राहत मिलेगा।
पाचन विकार में
पाचन में सुधार लाने और जठर संबधी विकारों के लिए इन 4 अलग-अलग तरीकों से दालचीनी का उपयोग कर सकते है।अपच, पेटदर्द और सीने में जलन महसूस होने पर आप दालचीनी, सौन्ठ, जीरा और इलायची सम मात्रा में लेकर पीसकर गरम पानी के साथ ले सकते हैं। दालचीनी, काली मिर्च पावडर और शहद आदि मिलाकर भोजन के बाद लेने से पेट की परेशानी नहीं होती।
जुकाम में
चुटकी भर दालचीनी पावडर पानी में उबालकर, उसी में चुटकी भर काली मिर्च पाउडर और शहद डालकर लेने से सर्दी-जुकाम, गले की सूजन एवं मलेरिया कम हो जाता है।
स्त्री रोग में
गर्भाशय के विकार और गनोरिया में दालचीनी का उपयोग किया जाता है। प्रसव के बाद एक महीने तक दालचीनी का टुकड़ा चबाने से गर्भधारणा को टाला जा सकता है। दालचीनी से माता के स्तन का दूध बढ़ता है। गर्भाशय का संकुचन होता है।