
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर राष्ट्रपति समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धाजंलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वह वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्प अर्पित किए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया याद…
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी.
पीएम मोदी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि …
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अटल जी को किया याद…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं अटल जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं.
अटल जी ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी. मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़े उत्साह से ‘सुशासन दिवस’ मनाती है. सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं।’
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पुष्प अर्पित…
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पिता कर उन्हे श्रद्धांजलि दी, और उनको याद किया…