ठंड में रूखी त्वचा से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, सर्दियों में फॉलो करें ये टिप्स
ठंड तो हर किसी को पसंद आती है। लेकिन ठंड में हमारी त्वचा का ड्राई नेस अक्सर लोगों को बहुत परेशान करती है। दरअसल , ठंड में हवा नमी बहुत कम हो जाती है और शुष्क हवा हमारे चेहरे की नमी छीन लेती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय लेकर आये है । जिससे आपको इस ठंड में रुखी और बेजान त्वचा से राहत मिल सकेगी।
1. विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए विटामिन ई से भरपूर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें । इस मॉइश्चराइजर को तीन में दो से तीन बार लगाए और रात में सोने से पहले इसका प्रयोग जरूर करें।
2. माइल्ड स्क्रब
सर्दियों में डेड स्किन को निकालने के लिए सप्ताह में तीन बार माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसा करने से चेहरे से डेड स्किन हट जाएगी और आपकी त्वचा खिल उठेगी
3. नारियल तेल
नमी को बनाये रखने के लिए नारियल तेल बेहतरीन विकल्प है।आप नहाने के बाद या नहाने से एक घण्टे पहले नारियल के तेल की मालिश के ले। आपकी त्वचा रूखी और बेजान नहीं रहेगी।
4. नहाने के लिए गुनगुना पानी
सर्दी के मौसम में गर्म पानी के बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें। क्योंकि गर्म पानी से स्किन की नमी कम हो जाती है। इस लिए गुनगुने पानी से ही नहाए। चेहरे के लिए न तो गर्म और न ही ठंडे पानी प्रयोग करें, बल्कि हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें।
5. दूध का इस्तेमाल
रूखी त्वचा से निजात के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते है। आप दूध से चेहरे का मसाज कर सकते है, इसके बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से धो दे। इसके साथ आप चेहरे पर दूध लगाकर सो सकते है।