बिहार के मुजफ्फरपुर में बूस्टर डोज लगने के लिए इन पांच निजी अस्पताल का हुआ चयन
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना के वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए पांच निजी अस्पतालों को चुना गया है। इन हॉस्पिटल में बूस्टर डोज दी जाएगी, इन अस्पतालो में प्रशांत हास्पिटल, प्रसाद हास्पिटल, अशोका हास्पिटल, मीनाक्षी हास्पिटल और केजरीवाल अस्पतालों को शामिल किया गया है।
इन सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किया गया है कि, वह प्रति टीका के लिए सरकार की तरफ से निर्धारित 150 रुपये ही लेंगे। टीकाकरण और पैसे कितने लिये जा रहे हैं, इसकी निगरानी डीआइओ करेंगे। जो लोग कोरोना के दोनों टीके ले चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज लेना अनिवार्य है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एके पांडेय ने बताया कि 18 से 59 वर्ष तक के लोगों कोरोना की बूस्टर डोज पांच निजी अस्पतालों में दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रभारी सीएस ने कहा कि, ” कोरोना का टीका सबके लिए अनिवार्य है। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक टीका दी जा रही है।”