भारत का ये लेग स्पिनर क्रिकेटर बनने से पहले रह चुका था चेस चैंपियन
भारतीय क्रिकेट मे लेग स्पिनर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले यूज़वेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट में आने से पहले चेंस चैंपियन रह चुके हैं।
भारत के तेज गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल (yuzvendra chahal) आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस वक्त वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले भारतीय टीम में शामिल है। इसी बीच उनके बारे में जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट मे आने से पहले वह चेंस चैंपियनशिप भी जीत चुके है। इतना ही नहीं इस खेल में जूनियर स्तर पर उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
साल 2009 में पहली बार कूचबिहार अंडर-19 ट्रॉफी में जब उन्होंने 34 विकेट लिए थे तब हर किसी को उनकी काबिलियत पर विश्वास हो गया था। यहीं से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। उसके बाद उन्होने हरियाणा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपना डेब्यू किया और यह वही पल था जब उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ जोड़ा गया था।
हालांकि इस दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं खेले । कहा जाता है कि यूज़वेंद्र चहल के करियर में सबसे ज्यादा बदलाव रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी टीम के साथ जुड़ने से हुआ। साल 2015 में आरसीबी की तरफ से खेलने के बाद चहल के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2016 में जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में उन्हें चुना गया।
देखा जाए तो युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए 56 वनडे और 48 T20 मैच खेले हैं, जहां वनडे मैच में उन्होंने 97 और T20 मैच में 62 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं।