
विक्की और कैटरीना की शादी में शामिल होंगे ये मशहूर फोटोग्राफर
दिल्ली। इन दिनों विक्की कौशल और कैटरीना की शादी की खबरे सुर्खियों में बनी हुई है। हर रोज उनकी शादी को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती है। हालांकि इन सभी जानकारियां की विक्की या कैटरीना की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है।
इसी के चलते विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर नई अपडेट सामने आई है। जिसमें बताया गया कि विक्की और कैटरीना की शादी में इस फेमस फोटोग्राफर को हायर किया गया है।
मारिया टेस्टिनो को विक्की और कैट की शादी में किया गया हायरए
क समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना की शादी के लिए मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मारिया टेस्टिनो को हायर किया गया है। मारिया विक्की और कैट की शादी के खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद करेगी। जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में कैटरीना मारियो के साथ एक प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। उस प्रोजेक्ट का नाम टॉवेल सीरीज था, जिसमें उन्होंने कई इंटरनेशनल सेलेब्स की टॉवेल में फोटोज क्लिक की थीं। इस लिस्ट में सेलेना गोमेज, किंडल जेनर, सिंडी क्रॉफोर्ड और कैटरीना कैफ जैसी सेलिब्रिटी शामिल हैं।