आगरा: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ ही इतिहास रच दिया है। करीब 35 साल बाद किसी पार्टी को प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने का मौका जनता ने दिया है। वहीं आगरा में भी बीजेपी ने जिले की सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है। जीत के साथ ही अब सभी की निगाहें योगी सरकार के कैबिनेट पर टिकी हुई हैं। नए कैबिनेट के गठन को लेकर तमाम नए चेहरों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें आगरा जिले के भी कई नामों की जमकर चर्चा हो रही है। जिन्हें योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
इन चेहरों में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और आगरा ग्रामीण से चुनाव जीतकर विधायक बनीं बेबीरानी मौर्य, इसके अलावा फतेहपुर सीकरी से चुनाव जीते चौधरी बाबूलाल और योगेंद्र उपाध्याय का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है। इसके साथ ही एत्मादपुर से विधायक और पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। धर्मपाल सिंह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
आगरा और आसपास के जिलों में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले पुरुषोत्तम खंडेलवाल को भी पार्टी ईनाम दे सकती है। खंडेलवाल संघ के कार्यकर्ता के साथ ही पार्टी के पुराने नेताओं में शुमार रखते हैं। पिछली सरकार में भी आगरा के तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। ऐसे में इसबार भी इन नामों को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है।