इन बैंकों ने बढ़ाई अपनी सावधि जमाओं पर ब्याज दरें, यहां जानिए पूरी जानकारी
आप अगर फिक्स्ड डिपॉजिट कराना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें बढ़ा दी है। जी हां आपने सही सुना। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार इसमें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ नई दरें 14 फरवरी 2022 से लागू किया जा चुका है।
वहीं देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई (SBI) ने भी अपने फिक्सड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों को बढ़ दी है। बता दें कि एसबीआई ने 2 साल से ज्यादा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।
इन दो सरकारी बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी अपने ब्याज दरों को बढ़ाई हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.75 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.15 फीसदी है। 7-14 दिन के लिए इंट्रेस्ट रेट 2.75 फीसदी, 15-30 दिन के लिए 2.90 फीसदी, 31-45 दिन के लिए 2.90 फीसदी, 46-90 दिन के लिए 3.25 फीसदी, 91-179 दिन के लिए 3.80 फीसदी है।