![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220210_162905.jpg)
भूकंप के झटके से हिले जम्मू कश्मीर के ये इलाके, रिक्टर पैमाने पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कुछ इलाकों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। ये झटके जम्मू के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में तकरीबन 12. 45 पर महसूस किए गए थे। हालांकि इन झटको के बाद फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं ।
वही नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि, ” भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता रही। इससे पहले पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर समेत देश के अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।”
बताया जा रहा है कि , झटके इतने तेज थे कि कश्मीर के बडगाम में चरार-ए-शरीफ में शेख-उल-आलम की दरगाहकी मीनार के शिखर पर लगा धार्मिक चिह्न एक तरफ झुक गया था। झटके पूरे जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 आंकी गई। शुरुआत में इसे 6.8 तीव्रता का बताया गया था, बाद में आकलन सुधारा गया। झटके महसूस होने पर कई लोग घरों से बाहर निकल आए।