TrendingUttar Pradesh

2024 लोकसभा चुनाव: बीजेपी यूपी में होगा बदलाव, बदले जायेंगे 40 से ज्यादा जिला-महानगर अध्यक्ष

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठन में उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई में यूपी बीजेपी संगठन में 40 से 50 जिला और महानगर अध्यक्ष बदले जायेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने सूची तैयार की है। बता दें कि निकाय चुनाव और केंद्र सरकार के नौ साल के उपलक्ष्य में चल रहे अभियानों के चलते संगठनात्मक बदलाव नहीं हो सका है। हालांकि, जुलाई में ये होने की पूरी उम्मीद है।

सूत्रों की माने तो लंबे समय से जिलों और महानगरों में जमे अध्यक्ष हटाए जाएंगे। लगातार शिकायतों वाले जिला और महानगर अध्यक्ष भी हटाए जायेंगे। एमएलसी बन चुके जिला अध्यक्षों के स्थान पर नई तैनाती होगी। निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन वाले जिला और महानगर अध्यक्ष भी हटेंगे। यूपी के 16 जिलों में नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बीजेपी का खाता नहीं खुल सका है। सूत्र यह भी बताते हैं कि अलीगढ़ जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह और लखनऊ जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा के स्थान पर भी नई तैनाती होगी। कानपुर देहात के अविनाश चौहान और वाराणसी के हंसराज विश्वकर्मा के स्थान पर भी नई तैनाती होने की उम्मीद है। अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर देहात और वाराणसी के जिला अध्यक्ष एमएलसी बनाए जा चुके हैं, ऐसे में यहां नई तैनाती होने की उम्मीद है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: