
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार 3 दिन रहेगा अवकाश, जाने कब तक…
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि 20 तारीख को हाई कोर्ट खुलेगा और मामलों की सुनवाई होगी। लेकिन अब 19 अगस्त की छुट्टी 20 अगस्त को शिफ्ट कर दी गई है।
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस सप्ताह 3 दिन छुट्टी रहेगी। यानी सिर्फ 4 दिन ही सुनवाई होने वाली है। जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को पड़ने वाले मोहर्रम की छुट्टी बीस अगस्त को शिफ्ट कर दी गई है। ऐसे में 20 अगस्त को जिन केसेस की सुनवाई थी, अब उनकी सुनवाई 24 अगस्त को होगी। वहीं, 19 अगस्त को पहले की तरह ही सेशन चलेंगे। यह सभी आदेश एक्टिंग चीफ जस्टिस ने जारी किया है।
गौरतलब है कि एक्टिंग चीफ जस्टिस MN भंडारी की तरफ से यह आदेश आया है। अभी तक मोहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को ही थी। लेकिन अब यह अवकाश इलाहाबाद हाई कोर्ट के साथ ही साथ इसकी लखनऊ बेंच में भी 20 अगस्त को ही रखा गया है।
आपको बता दें, इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि 20 तारीख को हाई कोर्ट खुलेगा और मामलों की सुनवाई होगी। लेकिन अब 19 अगस्त की छुट्टी 20 अगस्त को शिफ्ट कर दी गई है। ऐसे में 21 अगस्त को शनिवार और 22 तारीख को रविवार होने के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट सीधे 19 के बाद अब 23 अगस्त को ही खुलेगा।
यह भी पढ़ें: परियोजना निदेशक को ‘थप्पड़ मारने वाले को इनाम’ कहने वाले सपा विधायक पर केस दर्ज