टोल प्लाजा पर हाथी पहुंचने से मचा हड़कंप, किसी भी प्रकार से नहीं पहुंचाई क्षति
डोईवाला। बीते मंगलवार को लच्छीवाला जंगल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर शाम को एक हाथी के आने से लोगों के बीच हंडक़ंप मच गया। जब टोल प्लाजा पर पहुंचे हाथी ने किसी भी तरह का किसी को कोई नुकसान पहुंचाया । जिसके बाद वन विभाग की ओर से एहतियात बरतते हुए गश्ती दल को एक्टिव कर दिया गया है।
दरअसल , मंगलवार की शाम तकरीबन 8.30 बजे लच्छीवाला हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर एक हाथी आ गया। हाथी के टोल प्लाजा पर आते ही वहां मौजूद लोग काफी डर गए। टोल प्लाजा के मनीष नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हाइवे पर हाथी जंगल से आया तो था पर टोल प्लाजा तक हाथी नहीं पहुंचा।हाथी ने किसी भी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।”
लच्छीवाला हाईवे पर काफी समय के बाद हाथी को देखा गया है। जंगल से निकल हाइवे पर हाथी के आने से वन विभाग भी सतर्क हो गया है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि, ” देहरादून लच्छीवाला हाईवे पर हाथी की आवाजाही होने पर विभागीय गश्ती दल को सक्रिय कर दिया गया है। लोगों से हाथी देखे जेाने पर तत्काल सूचना देने को भी कहा जा रहा है।”