IndiaIndia - World
कांट्रैक्टर संतोष पाटिल सुसाइड मामले में हुआ बवाल, पैदल मार्च के चलते गिरफ्तार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया
कांट्रैक्टर संतोष पाटिल के सुसाइड को लेकर कर्नाटक में माहौल गरमाते जा रहा है। मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफा को लेकर विपक्ष के नेता कर्नाटक के सड़कों पर उतर आए हैं।
इस दौरान बेंगलुरु में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और अन्य नेता कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम बोम्मई के आवास की ओर मार्च करने आगे बढ़ रहे थे।
जिसे देखते हुए पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश कि लेकिन अब उनकी काफिला नहीं रुका तो पुलिस ने डीके शिवकुमार के साथ सिद्धारमैया को हिरासत में लि लिया है।