बिहार में अपराधियों के मन में डर का नामों निशान नहीं, सरेआम हो रहे अपराध !
बिहार में अपराधी बिलकुल निडर हो चुके हैं। प्राशासन का खौफ़ उनमें देखने को नहीं मिल रहा है। इसी का नतीजा है की एक ही दिन में राज्य के कई हिस्सों से हत्या की ख़बर सामने आई हैं। मंगलवार को अलग अलग जिलों से हत्या की वारदात सामने आई है। अपराधियों ने आभूषण व्यापारी, जवान, पत्रकार और कई अन्य को अपना निशाना बनाया है। बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देख के प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है।
कल मंगलवार शाम को कटीहार में सीजेएम आवास के पास अंजान अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोली मार दी गई। वहीं एक अन्य मामले में गोपालगंज में एक बीएमपी जवान की सरेआम हत्या कर दी गयी। मारने के बाद होमगार्ड जवान के मृत शरीर को मैदान में फ़ेंक दिया गया था।
एक और मामला बिहटा से आया। वहां एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। वारदात के बाद आस पास की दुकानें बन्द हो गई।
मोतीहारी से भी ऐसी ही अपराधीक घटना की खबर मिली है। वहा मंगलवार को एक लापता पत्रकार मनीष कुमार का शव मिला है। मनीष कुमार शनीवार से ही लापता थें। इस वारदात के आरोप में दो लोगो को गिरफ़्तार किया जा चुका है और अन्य के लिये छापेमारी ज़ारी है।