India Rise Special
हरियाणा में ठंड से राहत नहीं, धुंध से ढके रहे रास्ते वाहन चालकों को करना पड़ रहा दिक़्क़तों का सामना
हिसार। हिसार में मौसम से लोगों को राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आज भी सुबह से ही धुंध छाई रही है, वही रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
जिस की वजह से हरियाणा में रात और भी ठंडी है। प्रदेश में पिछले 20 दिनों तक धूप का कोई नामोनिशान नहीं है। मगर पिछले सोमवार और मंगलवार को हल्की धूप ने निश्चित रूप से राहत देने का कार्य किया। दिन के तापमान में हल्की बढोतरी दर्ज की गई है।
आज तड़के सुबह से धुंध भी देखने को मिल रही है। आगामी एक से दो दिनों में इसी प्रकार का मौसम रहने का आसार है। हिसार और नारनौल में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। दोनों स्थानों पर प्रदेश में सबसे ठंडी रात है। यहां रात्रि तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी दिनों में और भी रात्रि तापमान गिरने की संभावना है।