देश में कोरोना मामलों में नहीं आ रही कमी , 24 घंटों में सामने आए 67084 नए केस, मौत के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
कोरोना: देश में आज कोरोना के 67000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 1,241 मरीजों ने की मौत हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 7.90 लाख रह गए हैं। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 1,67,882 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,11,80,751 हो गई है। जबकि, 67084 नए केस सामने आने के बाद देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4,24,78,060 के पार हो गया है।
इतने लोगों की हुई मौत
बता दें कि देश में संक्रमण से अब तक 5,06,520 लोग दम तोड़ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 102039 की कमी दर्ज की गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.44 प्रतिशत है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 6.58 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी रेट अब 96.95 प्रतिशत हो गया है। इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 74,61,96,071 हो गया है।
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा
आपको बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 7,90,789 हैं, जो कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। वहीं, देश भर में अब तक 171.28 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। देश में बुधवार को 46,44,382 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,71,28,19,947 हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के कम से कम एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।